मैथिली ठाकुर ने अलीनगर में बीजेपी के झंडे गाड़े
11730 वोटों से RJD के बिनोद मिश्रा को हराया
पटना। अलीनगर में चर्चित गायिका और बीजेपी की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने शानदार जीत दर्ज की है। 25 राउंड की वोट गिनती के बाद मैथिली ठाकुर ने कुल 84,915 वोट हासिल किए, जबकि आरजेडी के उम्मीदवार बिनोद मिश्रा 73,185 वोटों पर ही रह गए। इस प्रकार मैथिली ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंदी को 11,730 वोटों के अंतर से हराया।
बीजेपी की ओर से उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने चुनावी मैदान में अपनी छवि और लोकप्रियता का पूरा फायदा उठाया। अलीनगर सीट पर प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार बिप्लव कुमार चौधरी 2,275 वोटों पर ही पीछे रह गए।
जीत के तुरंत बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि यह उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है। उन्होंने जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करने का भरोसा दिलाया और कहा कि अगले पांच वर्षों में अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी मेहनत करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के मेनिफेस्टो और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
मैथिली ठाकुर पहले ही बिहार में अपनी लोकगीतों की गायिकी के लिए जानी जाती हैं और अब उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है। उनकी जीत ने अलीनगर में जश्न का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोगों में उत्साह का संचार कर दिया है।


No comments:
Post a Comment