दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली (एजेंसी)।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ड्रग्स तस्करी पर शिकंजा कसते हुए दिल्ली एनसीआर की कई जगहों समेत राजस्थान के जयपुर में छापेमारी की है। ईडी की यह कार्रवाई 82.53 किलोग्राम कोकेन जब्त करने के बाद सामने आई है।
ईडी की अलग-अलग टीमों ने आज सुबह 7 बजे छापेमारी शुरू की थी। स्थानीय पुलिस की मदद से संदिग्ध ठिकानों पर रेड मारी गई है। ईडी को ड्रग्स तस्करी में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के शामिल होने का अंदेशा है, जिसके तहत ईडी बड़े पैमाने पर जांच कर रही है।
ईडी ने हाल ही में 82.53 किलोग्राम कोकेन जब्त किया था, जिसके बाद जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई थीं। ईडी, एनसीबी और डीआरआई ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। जांच एजेंसियों ने पोर्ट, एयरपोर्ट, लॉजिस्टिक हब समेत कई जगहों पर धावा बोल दिया।
जांच एजेंसी को शक है कि ड्रग तस्कर फर्जी कंपनियां बनाकर हवाला के जरिए देश में ड्रग नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, देश के कई बड़े शहर ड्रग तस्करों के निशाने पर हैं।
ईडी कोकेन से जुड़े वित्तीय नेटवर्क को भी खंगाल रही है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और स्थानीय हैंडलर्स भी शामिल हो सकते हैं। इसी कड़ी में ईडी ने शुक्रवार सुबह से ही छापेमारी करते हुए डिजिटल सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं।


No comments:
Post a Comment