रातों-रात दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी का घर हुआ जमींदोज

 डीएनए मैच के बाद सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
पुलवामा (एजेंसी)।दिल्ली के लाल किले के स हुए धमाके के मामले में आरोपी बताए जा रहे डॉ. उमर नबी के पुलवामा स्थित घर को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई 13-14 नवंबर की दरमियानी रात पुलवामा के कोईल इलाके में की गई, जहां घर को विस्फोटक सामग्री का उपयोग करके गिराया गया।
धमाके में इस्तेमाल की गई ह्यूंडै आई20 कार, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक रखा गया था, जिसे उमर नबी ही चला रहा था। सोमवार रात हुए इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। जांच एजेंसियों ने उमर की पहचान घटनास्थल से मिले डीएनए नमूने उसकी मां के डीएनए से मैच होने के बाद पक्की की।
डॉ. उमर नबी एक समय अपने अकादमिक क्षेत्र में मेहनती और होनहार के रूप में जाना जाता था। लेकिन पिछले दो वर्षों में वे कथित तौर पर कट्टरपंथी विचारधाराओं से प्रभावित हो गया था। जांचकर्ताओं के अनुसार वे कई कट्टरपंथी सोशल मीडिया ग्रुप्स से जुड़ा था।
घटना वाले दिन डॉ. उमर दिल्ली में दिनभर इधर-उधर घूमता रहा। बाद में दोपहर 3.19 बजे वह कार लेकर लाल किला के नजदीक सुनहरी बाग पार्किंग में पहुंच गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts