खेलो इंडिया अस्मिता महिला किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का समापन 

मेरठ। सुभारती के खेल मैदान में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता महिला  दो दिवसीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन सफलतापूर्वक हो गया। प्रतियोगिता में चयनिगत खिलाड़ी अगले साल  15 से 18जनवरी को यूपी की टीम में स्थान मिलेगा।  

 प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गये। 19–40 आयु वर्ग पीएम कैटेगरी में  : प्रीति राय (बलिया), दिव्या बाजपेयी (कन्नौज नगर) :हिना (सहारनपुर), अंशिका सिंह (मेरठ)भूमिका यादव (मेरठ), रीना केना (मेरठ) प्रियंका (मेरठ), मनिशा गुप्ता (गोरखपुर) नेहा निषाद (आजमगढ़), डिम्पल शर्मा (श्रावस्ती) शशिकला (गाज़ियाबाद), सकीना सेख़ी (गोरखपुर)P  दीपाली राय (बलिया), अदिति सिंह (बलिया) गोल्ड मैडल जीते । एल के कैटेगरी में अंजलि कुमारी (वाराणसी), रमा चांदनी (रायबरेली), रिंका सिंह चौधरी (गोरखपुर), रवीना नगर (गौतम बुद्ध नगर)अंशिका यादव (वाराणसी), सोनम कठेरिया (वाराणसी), याशीका (गाज़ियाबाद), दिव्यांशी ,रिया कश्यप (लखनऊ), मुस्कान रानी मेरठ, मनीषा धौनी (मेरठ)16–18 आयु वर्ग (PF / LK Categories अनीका रावत (गौतम बुद्ध नगर), दृष्टि चौधरी (मुज़फ्फरनगर)PF-55: छाया पुंडीर (गौतम बुद्ध नगर), दीप (शामली) ने पदक जीते।  इस मौके पर  डा विनीत त्यागी प्रधानााचार्य डीएवी हापुड,रीमा त्यागी, HOD, फ़िज़िकल डिपार्टमेंट,डॉ. संदीप कुमार, डीन, फ़ैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन, सुभारती,सुशील कौशिक – ट्रेज़रर, आदि माैजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts