के एल के छात्रों ने इंडियन नेवल अकेडमी, मैंगलोर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता THINQ 2025 के सेमीफाइनल में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
मेरठ।इण्डियन नेवल अकेडमी, मैंगलोर द्वारा THINQ 2025 राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके प्रथम चरण में पूरे भारत से लगभग 35,700 छात्रों ने प्रतिभागिता की तत्पश्चात् सेमीफाइनल के लिए प्रत्येक जोन से चार-चार टीमों का चयन हुआ जिसमें से मेरठ की दो टीम चयनित हुई।
के ,एल, इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी क्विजर प्रियम सिंघल एवं सात्विक शर्मा (कक्षा 12) ने अपनी अद्भुत प्रतिभा के बल पर चुनौतीपूर्ण नॉकआउट राउंड्स को पार करके सेमीफाइनल तक पहुँचने का गौरव अर्जित किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने नौसेना जीवन की कार्यशैली का निकट से अवलोकन किया तथा अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, समृद्ध पुस्तकालय, उन्नत खेल सुविधाओं इत्यादि का भ्रमण किया।उनके लिए सबसे प्रेरणादायक क्षण तब आया जब उन्हें नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी से मिलने का अवसर मिला। विद्यालय के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किंडल, प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने दोनों विद्यार्थियों की इस अद्वितीय उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके समर्पण और उत्कृष्टता की सराहना की।


No comments:
Post a Comment