सकौती चीनी मिल पहुंचे बेलारूस के मेहमान
नन्हे बच्चों के प्रोजेक्ट देख हुए प्रभावित
मेरठ। सकौती स्थित आईपीएल चीनी मिल व उद्धव शिक्षा निकेतन में बेलारूस से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का जोरदार स्वागत किया गया। चीनी मिल पहुँचते ही पोटाश के सीईओ अलेक्सी स्कागो, सालवा, आईपीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. पीएस गहलोत और डॉ. यूएस तेवतिया का स्वागत प्रधान प्रबंधक दीपेंद्र खोखर और विद्यालय के बच्चों ने किया। विदेशी मेहमानों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट, स्मार्ट क्लास व डिजिटल माध्यम से संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया। नन्हे छात्रों की कक्षाओं, प्लेग्राउंड और प्रयोगात्मक कार्यों को देखकर प्रतिनिधिमंडल ने प्रसन्नता जताई। अलेक्सी स्कागो ने कहा कि विद्यालय में आधुनिक तकनीक और बच्चों की रचनात्मकता देखकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट उनकी समझ व मेहनत को दर्शाते हैं। डॉ. पीएस गहलोत ने कहा कि भारत और बेलारूस के रिश्ते व्यापारिक स्तर पर मजबूत हैं और आने वाले समय में ये संबंध और प्रगाढ़ होंगे। उन्होंने बताया कि आईपीएल फाउंडेशन समय-समय पर जनहित के कार्यों में अपनी भागीदारी निभाता रहा है।इस दौरान डॉ. यूएस तेवतिया, दीपेंद्र खोखर, प्रधानाध्यापक गोविंद प्रसाद तिवारी, आदेश चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।


No comments:
Post a Comment