सीसीएसयू में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कल से
'फोटॉनिक्स एंड एमरजिंग मैटीरियल्स फॉर फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी-2025 विषय पर होगा सम्मेलन
भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, जर्मनी, सर्बिया, स्लोवेनिया, यूएई, दक्षिण कोरिया के विशेषज्ञ शामिल होंगे
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर स्थित अटल सभागार में 13 से 15 नवंबर तक 'फोटॉनिक्स एंड एमरजिंग मैटीरियल्स फॉर फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी-2025 विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, जर्मनी, सर्बिया, स्लोवेनिया, यूएई, दक्षिण कोरिया के विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
सीसीएसयू के भौतिक विज्ञान विभाग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शोध निदेशक प्रो. वीरपाल सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार मलिक, प्रो. अनुज कुमार, प्रो. संजीव कुमार शर्मा. डॉ. योगेंद्र कुमार गौतम, डॉ. नीरज पवार, डॉ. अनिल यादव, डॉ. कविता शर्मा, डॉ. विवेक कुमार नौटियाल ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य फोटॉनिक्स, नैनोमैटेरियल्स एवं उन्नत कार्यात्मक पदार्थों के क्षेत्र में हो रही नवीनतम प्रगतियों पर भारत और विदेशों के अग्रणी वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों व युवा शोधकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करना है, ताकि वे मिलकर भविष्य की तकनीकों के विकास की दिशा में कार्य कर सकें। सम्मेलन का उद्घाटन 13 नवंबर को कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला करेंगी। मुख्य अतिथि आउटस्टैंडिंग साइंटिस्ट एवं वैज्ञानिक सलाहकार, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, रक्षा मंत्रालय के डॉ. परिमल कुमार रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. मीना मिश्रा व डॉ. विपिन चन्द्र शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशाला 12 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। सांस्कृतिक संध्या, उद्घाटन, समापन सत्र तथा उद्योग-शैक्षणिक संवाद सत्र भी सम्मेलन के प्रमुख आकर्षण रहेंगे।


No comments:
Post a Comment