लिसाड़ी गेट में घर में चल रहा था मिनी कमेला, छह गिरफ्तार

-छापेमारी के दौरान लिसाड़ी गेट पुलिस को नहीं लगने दी थी भनक 

एसपी सिटी के आदेश पर कोतवाली व देहली गेट पुलिस ने की कार्रवाई

चौकी प्रभारी लाईन हाजिर , सिपाही संस्पेंड ,गौरक्षक का हत्यारोपी चला रहा था मिनी कमेला 

 मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में घर में चल रहे मिनी कमेले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दो थानों की पुलिस ने गोपनीय रूप से छापेमारी कर मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से  ग्यारह पशु बरामद किए है, जिनमें दस का कटना हो चुका था। छापेमारी की खास बात यह रही है कि इसमें लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस को इसलिए शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि सूचना लीक होने का खतरा था। सभी आरोपियों पर लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने देर रात चौकी प्रभारी लाईन हाजिर व सिपाही को संस्पेंड कर दिया है। 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने  जानकारी  देते हुए बताया, कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के पिलोखड़ी चौकी क्षेत्र के सद्दीक नगर मोहल्ले में शोएब के घर में अवैध रूप से पशुओं का कटना हो रहा है। शिकायत को पुख्ता करने के लिए पहले गोपनीय जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसपी सिटी ने नगर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह व देहली गेट थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की। रविवार तड़के दोनों टीम ने शोएब के घर पर छापेमारी की तो उस समय छह आरोपी दस पशुओं का कटना कर चुके थे, जिनके अवशेष वहीं पड़े थे और 11वें पशु के कटान की तैयारी कर रहे थे। 



पुलिस की छापेमारी को देखकर आरोपियों ने भागने के प्रयास किया, लेकिन वह भागने में नाकाम रहे, क्योंकि पुलिस ने पहले ही आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात कर रखा था। सभी आरोपियों को पकड़ कर पुलिस लिसाड़ी गेट थाने पहुंची और उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी सिटी ने पकड़े गए आरोपियों के नाम नईम, शोएब, शहजाद, आरिफ, आसिफ व  जावेद बताए हैं और सभी लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले है‍ं। उन्होंने बताया, मौके से पशु कटान के औजार भी मिले हैं। इस गिरोह में कितने लोग शामिल है, इसकी जानकारी की जा रही है। सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी, क्योंकि आरोपी गिरोह बनाकर अवैध रूप से घर में पशुओं का कटान कर रहे थे। 

गिर सकती है थाना प्रभारी या चौकी इंचार्ज पर गाज

सद्दीक नगर में अवैध रूप से चल रहा मिनी कमेला काफी दिन से चल रहा था, लेकिन पिलोखड़ी चौकी प्रभारी से लेकर लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? जबकि पुलिस अधिकारी लगातार हल्का इंचार्ज से लेकर थानेदारों को हिदायत दे रहे है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चलने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे। हालांकि इस मामले में अभी कोई भी खुल कर नहीं बोल रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों को कहना है कि पुलिस के संरक्षण में शोएब के घर में पशुओं का अवैध कटान काफी दिनों से चल रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी चौकी और थाने पर की थी, लेकिन जब थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पूरे मामले की गोपनीय जानकारी एसपी सिटी को दी गई। अब ऐसे में पुलिस महकमे में कयास लगाए जा रहे है कि चौकी  प्रभारी या फिर लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी पर घर में अवैध रूप से चल रहे मिनी कमेले की गाज गिर सकती है। 

लॉकडाउन में घरो‍ं में शुरू हुआ था कटान

घर में पशुओं के कटान का चलन लॉकडाउन में शुरू हुआ था। उस समय पुलिस पर घरों में पशुओं के कटान के आरोप भी लगे थे और यह सब पुलिस के संरक्षण में रात के अंधेरे में होता था। इसके पीछे लोगों का कहना था कि जब लॉकडाउन में आदमी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा था तो ऐसे में पशु कटान के लिए कहां से और कैसे पहुंच रहे थे? उस समय इस धंधे के पीछे हल्का इंचार्ज से लेकर बीट के सिपाहियों पर आरोप लगाए गए थे, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं की गई थी और तभी से लिसाड़ी गेट में घरों में पशुओं के कटान की परिपाटी शुरू हुई थी। एक खास बात यह भी है कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र में काफी संभावनाओं को देखते इस थाने में पोस्टिंग को लेकर जोड़-तोड़ का खेल चलता है। 

इनका कहना है...

पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान अगर किसी पुलिसकर्मी की भूमिका पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। 

 आयुष् विक्रम सिंह ,एसपी सिटी , मेरठ 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts