'नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी' सम्मेलन में संवाद और जागरूकता पर जोर
सीसीएसयू के अटल सभागार में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सम्मेलन का आयोजन किया
जनप्रतिनिधि, व्यापारी, उद्योगपति और नागरिक ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया
मेरठ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के अटल सभागार में सोमवार को 'नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी' पर सम्मेलन का आयोजन कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा किया गया। सम्मेलन व्यापारियों, उद्यमियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद, जागरूकता और नए कर सुधारों के प्रभाव को साझा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि 'नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी' रिफॉर्म्स व्यापारियों के लिए राहत का प्रतीक है। वस्त्र, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य पदार्थ, कृषि उपकरण और दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर जीएसटी दरों में उल्लेखनीय कमी की गई है। इससे व्यापारियों, किसानों और उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिलेगा। निवेश में तेजी आएगी और स्थानीय उद्योगों को मजबूती मिलेगी। भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया।
पहले से ज्यादा सशक्त 'आत्मनिर्भर भारत'
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि जीएसटी प्रणाली अब अधिक पारदर्शी और तकनीक-संचालित हो गई है। इससे कर संग्रह और क्रियान्वयन दोनों में सुधार होगा। 'नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी' सुधारों से व्यापार और अर्थव्यवस्था दोनों को नई दिशा मिलेगी। यह सरकार की दूरदर्शिता और जनता के हित की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
'व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए वरदान'
लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि घटी हुई जीएसटी दरें व्यापारियों व उपभोक्ताओं के लिए वरदान हैं। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि नगर निकायों को नई वित्तीय शक्ति मिलेगी और स्थानीय विकास में तेजी आएगी। मुख्य वक्ता सीए अमरेश वशिष्ठ ने कहा कि जीएसटी प्रणाली में सरलता और पारदर्शिता व्यापार में आसानी प्रदान करेगी। क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय उद्योग और एमएसएमई सेक्टर इन सुधारों से विशेष लाभ पाएंगे। अटल सभागार में काफी संख्या में व्यापारियों, उद्योगपतियों और नागरिकों ने पीएम मोदी का आभार जताया। सम्मेलन में शिक्षा एवं जागरूकता बढ़ाने, फायदे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने, स्थानीय उद्योगों का समर्थन करने और निरंतर संवाद एवं निगरानी पर जोर दिया गया।
No comments:
Post a Comment