संभल में तालाब की जमीन पर अवैध कब्ज़ा
प्रशासन ने दिखाई सख्ती, मस्जिद कमेटी ने खुद तोड़ना शुरू किया
संभल। संभल जिले के रायां बुजुर्ग गांव में तालाब की सरकारी ज़मीन पर किए गए अवैध कब्ज़े के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बाद मस्जिद कमेटी ने विवादित निर्माण को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी (DM) ने कमेटी को अवैध मस्जिद हटाने के लिए सिर्फ चार दिन का समय दिया है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को भारी पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँचकर कार्रवाई शुरू की। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि थाना असमोली क्षेत्र के रायां बुजुर्ग गांव में तालाब की भूमि (गाटा संख्या 691, 610 वर्ग मीटर) पर कब्ज़ा करके एक बारात घर और एक अवैध मस्जिद का निर्माण किया गया था।
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने पुष्टि की कि सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज तालाब की ज़मीन पर बनाए गए मैरिज हॉल (बारात घर) को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है।
मुतवल्ली ने मांगा 4 दिन का समय
बारात घर ध्वस्त होने के बाद, मस्जिद के मुतवल्ली मुनाजिर ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मस्जिद को स्वयं हटाने के लिए चार दिन का समय मांगा। इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें मोहलत देते हुए सख्त हिदायत दी कि सरकारी भूमि पर बनी अवैध मस्जिद इन चार दिनों के भीतर हर हाल में हट जानी चाहिए।प्रशासन की इस चेतावनी के बाद, मस्जिद कमेटी ने बिना किसी देरी के आज से ही खुद मस्जिद को तुड़वाने का काम शुरू कर दिया है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
इस बड़ी अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान किसी भी विरोध को रोकने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान तीन बुलडोजर और पांच डंपर लगाए गए, ताकि ध्वस्त किए गए मलबे को तुरंत हटाया जा सके। प्रशासन की सख़्ती के चलते गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा और कोई भी कार्रवाई का विरोध नहीं कर सका।


No comments:
Post a Comment