गंगा एक्स्प्रेस वे पर वाहन फर्राटे भरने को तैयार
मेरठ से प्रयागराज के बीच कार्य कम्पलीट अब हरी झंडी का इंतजार
मेरठ । मेरठ से प्रयागराज गंगा एक्स्प्रेस वे वाहनों के फर्राटे के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है। 594 किलोमीटर इस एक्सप्रेस वे को हरी झंडी मिलने का इंतजार है। संभवत: नवम्बर में इसकी संभावना दिखाई दे रही है। गंगा एक्सप्रेस वे के शुरू होने से 594 का सफर सात घंटे में पूरा होगा।
यूपीडा के अधिकारियों की मांने तो मेरठ से बदायू के बीच कुल129.700 का निर्माण कार्य लगभग समाप्ति की ओर है। गंगा एक्सप्रेेस वे पर बडे पुल के निर्माण के साथ मेरठ,हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल और बदायू में फाइनल टच दिया जा रहा है। मेरठ बदायू के बीच 322 स्ट्रक्चर भी पूरी तैयार हो चुके है। बीच-बीच में कट को अभी छोड़ा गया है। ताकि वाहनों के आवागमन से नुकसान न हो। नवम्बर की 15 तारीख को गंगा एक्सप्रेस वे शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार गंगा एक्सप्रेसवे में मेरठ से प्रयागराज के बीच 1498 स्ट्रक्चर में से 1494 शत प्रतिशत पूर्ण हो गये है। चार स्ट्रक्चर को फाइनल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मेरठ से प्रयागराज के बीच 594 किलोमीटर में तारकोल और अन्य निर्माण कार्य 97 प्रतिशत पूर्ण हो चुके है। कुल मिलाकर कहे तो 94 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका हे। बाकी का बचा 6 प्रतिशत कार्य अक्टूबर व नम्बर के मध्य तक कम्पलिट कर दिया जाएगा।
बता दें गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष 18 दिसम्बर 2021 को किया था। तभी से गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे के बीच में ऐसे प्वांइट तैयार किए गये है। जहां पर वाहन चालक आराम कर सके।

No comments:
Post a Comment