छोटा हाथी और बाइक की टक्कर, पांच हुए घायल
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के जेई से एत्मादपुर चौराहे पर बाइक और छोटा हाथी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे बाइक सवार जावेद पुत्र जहीर निवासी हापुड़ घायल हो गया। वह थाना किठौर के सरावली गांव से अपने साडू नासिर पुत्र रमजानी को लेकर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किठौर से देहात के रास्ते, जेई गांव से पहले एत्मादपुर चौराया पर, सामने से आ रहे छोटे हाथी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायलों को सीएससी भावनपुर पहुंचाया, जहाँ बाइक पर सवार 5 वर्ष की बच्ची अदीबा, उसके पिता जावेद, माता अफसाना और मौसा नासिर घायल हो गए, डॉ. ने हालत गंभीर देखकर सभी को मेडिकल रेफर कर दिया, जहाँ जावेद, नासिर और अदीबा की बेहद गंभीर सीरियस हैं। जावेद अपनी ससुराल मसूरी थाना इंचौली जा रहा था। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया, अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment