डांडिया नृत्य और श्री दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन

मेरठ। शीश का दानी समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सूरजकुंड रोड स्थित नागा बाबा ट्रस्ट मंदिर के देवी माता के मंदिर के प्रांगण में डांडिया नृत्य और दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन शालिनी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा श्री अग्रसेन की पूजा और सभी मातृशक्ति द्वारा देवी मां की समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने बताया कि आज महिलाओं के डांडिया नृत्य के साथ-साथ श्री दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों और उपलब्धियां के लिए 51 मातृ शक्ति का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 9 विशिष्ट मातृशक्ति का स्मृति चिन्ह और माला पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। महिलाओं ने डांडिया गानों पर जमकर धमाल किया। ऋषि शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अमित गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार गोयल, आदित्य गोयल आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts