लोहिया नगर में बंद मकान से लाखों की चोरी

 मेरठ। लोहिया नगर की काशीराम कॉलोनी में एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर मकान के ताले तोड़कर भीतर दाखिल हुए और लाखों रुपए के जेवरात सहित 35 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। यह घटना तब हुई जब मकान मालिक गुड़िया अपनी बीमार मां को देखने अस्पताल गई हुई थीं।

गुड़िया अपने पति शाहरुख और बच्चों के साथ काशीराम कॉलोनी में रहती हैं। उनके पति शाहरुख बाहर काम करते हैं। बुधवार दोपहर को गुड़िया अपने मकान में ताला लगाकर अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल गई थीं।

जब वह बुधवार रात को घर लौटीं, तो उन्होंने मकान का ताला टूटा हुआ पाया। भीतर जाकर देखने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और सेफ अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। गुड़िया ने जांच की तो अलमारी में रखे 35 हजार रुपये नकद और लगभग चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले।

इस घटना के बाद गुड़िया ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कॉलोनी में चोरी की इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts