जंयती पर गांधी व शास्त्री के जीवन पर डाला गया प्रकाश
मेरठ। गुरूवार को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।
सर्वप्रथम ध्वजारोहण कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अंजू सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न छात्राओं को प्रमुख धार्मिक ग्रंथों का पाठ करने हेतु आमंत्रित किया गया। प्रज्ञा शुक्ला द्वारा श्रीमद्भागवत गीता, कुमारी गुलफ्शा द्वारा कुरान, कुमारी संजना द्वारा बाइबल एवं कुमारी मान्या द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया गया। मंच से इस अवसर डॉ आरसी सिंह, डॉ गौरी, डॉ लता कुमार एवं डॉ भारती दीक्षित द्वारा विचार प्रस्तुत किये गए।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने गांधी एवं शास्त्री के जीवन दर्शन संबंधित विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि गांधी जी एक प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं विचारों वाले व्यक्ति थे जिनके विचारों से संपूर्ण विश्व प्रभावित था, उनके द्वारा ही यह संभव हो पाया कि वह भारत के सभी नागरिकों को अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट कर पाए। साथ ही उन्होंने शास्त्री के संबंध में कहा की शास्त्री बेहद साधारण व्यक्तित्व वाले शांति प्रिय व्यक्ति थे परंतु भारत पाकिस्तान युद्ध के समय अपने दृढ़ निर्णयों से उन्होंने अपनी सजग कार्यशैली का परिचय दिया। जय जवान जय किसान के नारे के साथ ही उन्होंने सबका साथ सबका विकास को भी परिभाषित किया। यह अत्यंत आवश्यक है हम सभी के लिए कि आज के इस अवसर पर हम दोनों ही महान व्यक्तित्व के वाले व्यक्तियों के जीवन दर्शन और विचारों से प्रेरणा ग्रहण करें और अपने जीवन में उन्हें आत्मसात करें। डॉ राधा रानी एवं डॉ शालिनी वर्मा द्वारा वैष्णव जन एवं रामधुन का गायन किया गया। डॉ दीपा गुप्ता द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवाई गई एवं डॉ आशीष पाठक द्वारा मंच संचालन किया गया। रिपोर्ट लेखन डॉ मंजू रानी द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार एवं समस्त कार्यालय स्टाफ के साथ छात्राएं भी उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment