जलकर नहीं गलकर ‘मर गया’ रावण, पुतला गिरने से दर्शक मायूस

 मेरठ।  किठौर कस्बे में विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन का कार्यक्रम बारिश के कारण अधूरा रह गया। बृहस्पतिवार शाम अचानक हुई तेज बारिश के चलते रावण का पुतला जलने की बजाय गलकर गिर गया। इससे वहां मौजूद हजारों लोग निराश हो गए।

किठौर दशहरा मैदान में रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी इस अनोखे पल का गवाह बनने के लिए उत्साहित थे। हालांकि, रावण दहन के अंतिम चरण में जब पुतले को जलाने का समय आया, तभी जोरदार बारिश शुरू हो गई।बारिश इतनी तेज थी कि रावण का पुतला आग के हवाले होने से पहले ही गलकर ढह गया। इस अप्रत्याशित घटना से लोगों की उम्मीदें टूट गईं और वे मायूस होकर अपने घरों को लौट गए। इस दौरान सीओ किठौर प्रमोद कुमार और इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts