सूखे पेड़ में आग लगने से मचा हड़कंप
दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
मेरठ। शनिवार को गढ़ रोड़ अजन्य ऑटोमोबाइल के सामने सड़क के किनारे खडे सुखे पेड़ में शाॅट सक्रिट के कारण आग लग गयी। पेड़ में लगी आग को लगता देख लोगाें ने दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
गढ़ रोड़ पर खड़ा सूख पेड़ शनिवार को पास से गुजर रहे तारों पर गिर गया। पेड़ के तारों पर गिरने से शाॅट सक्रिट हो गया। चिगांरी से पेड़ ने आग पकड़ ली । थोडी देर में पेड़ से आग की लपटें निकलने लगी।आसपास के लोगों पर इसकी नजर पड़ी तो अनहोनी होता देख दमकल विभाग को फोन कर जानकारी दी। थाेडी देर में दमकल विभाग के गाड़ी मौके पर पहुंची। किसी तरह आग को बुझाया गया। वही जेसीबी मंगवाकर पेड़ से टकराए पेड़ को हटाया गया।

No comments:
Post a Comment