हक-ए-अमन सेमिनार में श्री गुरु तेग बहादुर का गुणगान
350वें शहीदी दिवस पर अयोजित कार्यक्रम में मेरठ के मौलाना चतुर्वेदी मुख्य वक्ता के रूप में हुए शामिल
मेरठ। सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर जयपुर में आयोजित एक सेमिनार में मेरठ के मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
शनिवार को आयोजित 'हक ए अमन' सेमिनार में मौलाना चतुर्वेदी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर का जीवन दुनिया के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर ने विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शो एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इसलिए उनका जीवन किसी मिसाल से कम नहीं। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर कई अन्य संस्थाओं ने किया था। इस अवसर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दीदी, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस रंजीत सिंह, जयपुर (आदर्श नगर) के विधायक रफीक खान, पूर्व राज्य सभा सांसद मो. अदीब, केंद्रीय सिंह सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रो. श्याम सिंह, लोकसभा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, ऑल इंडिया पीस मिशन के अध्यक्ष दया सिंह और दूरदर्शन के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर प्रो. केके रट्टू सहित कई राजनीतिज्ञ, धर्मगुरु और बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment