सपा के स्थापना दिवस पर चढ़ाई चादर 

मेरठ। समाजवादी पार्टी के 33वें स्थापना दिवस पर शनिवार को स्थानीय सपा नेताओं ने हजरत मखदूम शाह पीर साहब की दरगाह पर चादर चढ़ाई और पार्टी की उन्नति और प्रदेश में सरकार बनने की दुआ की।

 इस दौरान तबर्रुख (प्रसाद) भी बांटा गया। देश भर में एकता और अखंडता तथा भाईचारे के लिए भी दुआ की गई। इस अवसर पर  पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव संगीता राहुल, वरिष्ठ सपा नेत्री नेहा गौड़, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी अफाक इम्तियाज, रयान अफाक, सैयद मुहम्मद अली, आमिर सैफी और शाह आलम मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts