कला और सिनेमा समाज का दर्पण हैं- रजित कपूर
अभिनेता रजित कपूर ने फिल्म ’’द मेकिंग ऑफ द महात्मा’’ की स्क्रीनिंग के दाैरान छात्रों से किया संवाद
मेरठ । शनिवार को के एल के एल इंटरनेशल स्कूल में स्वीक मैके के तत्वावधान में गाँधी जयंती विशेष ’’सिनेमा क्लासिक सीरीज’’ का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम मेंसुप्रसिद्ध अभिनेता रजित कपूर मुख्य अतिथि के रूप में, विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज मल्होत्रा (राष्ट्रीय संयोजक, स्पिक मैके) तथा वरिष्ठ एडवोकेट, जी.एस. धामा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना, डायरेक्टर हरनीत खुराना व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी का स्वागत किया तत्पश्चात रजित कपूर द्वारा अभिनीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म ’’द मेकिंग ऑफ द महात्मा’’ की स्क्रीनिंग हुई। यह फिल्म महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष और उनके महात्मा बनने की यात्रा को दर्शाती है। फिल्म ने उपस्थित छात्रों और अतिथियों को गहराई तक प्रभावित किया।स्क्रीनिंग के बाद आयोजित संवाद सत्र में रजित कपूर ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि कला और सिनेमा समाज का दर्पण हैं, जो हमें जीवन मूल्यों और संस्कृति से जोड़ते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य से सुधांशु शेखर ने सभी के प्रति आभारव्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों काे भारतीय कला और संस्कृति से जाेड़ते हैं, बल्कि उनमें चिंतन और संवेदनशीलता काे भी विकसित करते हैं।

No comments:
Post a Comment