बीडीसी सदस्य के हत्यारोपी पर50 हजार का इनाम घोषित
रोबिन हुआ पचास हजारी, तलाश रही है पांच टीमें
-आठ दिन पहले भड़ौली में गोली मारकर हत्या की थी
मेरठ। भाजपा नेता एवं बीडीसी सदस्य की हत्या के आरोपी रोबिन को पुलिस आठ दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जबकि उसकी तलाश में पांच टीमें लगी है। आरोपी पर डीआईजी ने पचास हजार का इनाम घोषित किया है। पहले उस पर 25 हजार का इनाम था।
बता दें कि 27 सितंबर की सुबह भाजपा नेता एवं बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की रोबिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह भैंसा बुग्गी से खेत से चारा लेकर गांव लौट रहे थे। प्रमोद की हत्या के बाद रोबिन ने प्रधान पति की भी हत्या के इरादे से गोलियां चलाई थी। संयोग से वह बच गए थे। इतना ही पीड़ित परिवार में दहशत फैलाने के लिए रोबिन ने प्रमोद की हत्या के बाद गांव में घुसकर प्रधान पति व प्रमोद के चाचा के घर पर कई राउंड फायर कर दहशत फैला दी थी और वहां से जाते समय भुगत लेने की धमकी देकर भाग गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में फोर्स तैनात कर दिया था और प्रमोद व प्रधान पति के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रमोद के परिजनों ने रोबिन और उसके साथियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। प्रमोद की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। इस मामले में एक आरोपी विनीत कोर्ट में सरेंडर कर जेल जा चुका है। विनीत ने ही रोबिन को पिस्टल दी थी। रोबिन की तलाश में घटना वाले दिन से पांच टीमें लगी है, लेकिन रोबिन अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है। चार दिन पहले एसएसपी डा.विपिन ताडा ने रोबिन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। अब रोबिन पर 50 हजार का इनाम डीआईजी कलानिधि नैथानी ने किया है। डीआईजी ने रोबिन की तलाश में लगी पुलिस टीम को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिए हैं।
कई-कई दिनों तक जंगल में जाकर छिप जाता है रोबिन
रोबिन के बारे में बताया जा रहा है कि वह कई-कई दिनों तक जंगल में छिपकर बैठ जाता है और मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करता है। इसलिए पुलिस को रोबिन को पकड़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रमोद की हत्या के बाद पुलिस ने रोबिन की तलाश में जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया था और ड्रोन की भी मदद ली थी, लेकिन रोबिन का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस की टीमें लगातार संभावित स्थानों पर रोबिन की तलाश में दबिश दे रही है। दावा किया जा रहा है कि रोबिन को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment