बीएसएनएल की रजत जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन 

मेरठ। बीएसएनएल की स्थापना के  25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में बुधवार को उत्तर प्रदेश (पश्चिम) परिमंडल, शास्त्री नगर में रोड शो, वृक्षारोपण तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया|

  इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने  विगत वर्ष में हासिल किये गए लक्ष्यों और उपलब्धियों को सभी के साथ साझा किया तथा विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बीएसएनएल परिवार के सभी सदस्यों, संगठन के पदाधिकारियों व परिमंडल के सम्मानित उपभोक्ताओं को 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा बीएसएनएल द्वारा दी जा रही सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित किया। रोड शो में बीएसएनएल के 150 से  अधिक अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया।रोड शो  तेजगढ़ी से यूनिवर्सिटी होते हुए, मंगल पाण्डेय नगर से गढ़ रोड़ होते हुए वापिस तेजगढ़ी तक जागरूकता रैली निकाली गईI जिसमे स्वदेशी 4जी, फाइबर सेवा तथा बीएसएनएल के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया Iआज के दिन राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस भी मनाया जाता है | इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में बीएसएनएल के 30 से अधिक अधिकारियों , कर्मचारियों ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज, मेरठ  द्वारा किया गया।आयोजन अरुण कुमार सिंह मुख्य महाप्रबंधक के मार्ग निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें  शालीन अग्रवाल, प्रधान महाप्रबंधक विपणन,  पी.पी. श्रीवास्तव, वरि महाप्रबंधक मा.सं.,पुष्पेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक, ईबी आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts