घर से बुलाकर दोस्तों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

-हत्या का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

-युवक के भाई ने छह युवकों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर  

मेरठ ।लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव में  घर से बुलाकर ले गए एक युवक की छह दोस्तों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या का लाइव वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पिस्टल ताने युवक के शव को पास खड़ा। वायरल वीडियो  के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन  टीमें गठित की है। युवक के भाई ने छह युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है।  

लोहिया नगर थाना क्षेत्र के नरहेड़ा गांव के लोग सुबह खेतों पर काम  लिए जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक ट्यूबवेल पर एक युवक शव पड़ा देखा। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। लोहिया नगर थाना प्रभारी नेत्रपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक की पहचान के प्रयास किए। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने  युवक के शव को मोर्चरी भेज दिया। साथ ही पुलिस ने युवक की पहचान के लिए आसपास के थानों की पुलिस को सूचित कर दिया। इसी दौरान नरेहड़ा गांव के जंगल में युवक का शव मिलने की जानकारी मिलने पर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की राधने वाली गली निवासी फाजिल लोहिया नगर थाने पहुंचे और मोर्चरी पहुंच कर शव की पहचान 25 वर्षीय अपने भाई आदिल के रूप में की। फाजिल ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार शाम चार बजे  आदिल यह कहकर घर से निकला था कि वह मोहल्ले के ही इमरान, सलमान, नवाब, शावेज, इकबाल व इमरान के साथ काम से जा रहा हूं। आरोपियों ने भाई को मोबाइल पर काल कर बुलाया था। रात में जब आदिल घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश की,  लेकिन कुछ पता नहीं चला। दोपहर को लोहिया नगर थाने से सूचना मिलने पर आदिल की मौत का पता चला।  फाजिल  का कहना है कि उक्त युवकों  ने भाई की गोली मारकर हत्या की है। ग्रामीणों  का कहना था कि युवक के दो गोली पीछे से मारी गई है। आदिल का शव मिलने के बाद दोपहर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो आदिल की हत्या का लाइव बताया  जा रहा है। वीडियो में एक युवक पिस्टल लिए खड़ा है और आदिल का शव जमीन पर पड़ा हुआ है।  

बोले अधिकारी

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई है। युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा। पुलिस हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है।  

-आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी

No comments:

Post a Comment

Popular Posts