दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर ट्रक ने कार को रौंदा, 3 की मौत

 बिजनौर लौट रहे परिवार पर टूटा कहर

  रामराज (मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गंगनहर पुल के समीप  सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के सदस्य समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा सुबह करीब 7:15 बजे मोंटी मिलियन के पास हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

बिजनौर निवासी शिवकुमार के पुत्र मयंक अपनी पत्नी रिया, छोटे भाई लक्ष्य और प्रियंका राजपूत पुत्री भूपेंद्र सिंह के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से अपनी कार द्वारा बिजनौर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गंगनहर पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही से गलत दिशा में आकर उनकी कार को भीषण टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मयंक के छोटे भाई लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई। प्रियंका राजपूत ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि मयंक की पत्नी रिया ने पुलकित हॉस्पिटल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। कार चला रहे मयंक गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।

इस हृदय विदारक घटना से सदमे में आए परिजनों ने बाद में ट्रक चालक के विरुद्ध रामराज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है। एक पल में तीन जिंदगियां खत्म होने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts