राष्ट्रीय लोकदल अकेले लड़ेगी जिला पंचायत चुनाव

जिला पंचायत चुनाव का किया शंखनाद

 बैठक में मेरठ सहारनपुर के पदाधिकारी रहे मौजूद 

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज पंचायत चुनाव को लेकर मेरठ जनपद में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें पंचायत समिति के प्रदेश संयोजकडॉ. कुलदीप उज्जवल,प्रदेश अध्यक्ष(प्रकोष्ठ), क्षेत्रीय अध्यक्ष,सभी जिला अध्यक्ष(मेरठ व सहारनपुर मण्डल), मण्डल अध्यक्ष(मेरठ व सहारनपुर मण्डल) व पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक जनपद में 5 ज़िम्मेदार लोगों की कमेटी का गठन किया जाएगा और वही कमेटी ज़िले में प्रत्याशियों का चयन करेगी। जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची बनाकर पंचायत चुनाव संचालक समिति को प्रेषित करने का कार्य करेगी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पंचायत चुनाव संचालक समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. कुलदीप उज्जवल ने कहा कि पंचायत चुनाव ही विधान सभा चुनाव का आधार होता है। यदि हम पंचायत स्तर पर मजबूत होंगे तो विधानसभा में भी सफलता निश्चित होगी। पंचायत चुनाव में हमें किसान, मजदूर, महिला, युवा और आम जनता का विश्वास जीतकर उनकी आवाज़ को ताक़त देना है। राष्ट्रीय लोकदल गाँव-गाँव, बूथ-बूथ तक संगठन को सक्रिय करेगा। पंचायत चुनाव में हमारी ताक़त ही भविष्य के बड़े चुनावों का मार्ग प्रशस्त करेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि पंचायत चुनाव केवल राजनीतिक प्रक्रिया नहीं बल्कि गाँवों की असली ताक़त और लोकतंत्र की जड़ है। “गाँव का विकास, किसानों की तरक्की, नौजवानों को अवसर और महिलाओं की भागीदारी – इन सबकी नींव पंचायत से ही पड़ती है। रालोद इस बार पंचायत चुनाव को एक आंदोलन की तरह लड़ेगा और कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर जनता से सीधा संवाद करेंगे।”

बैठक को पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल धामा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल का परचम बुलंद होगा और प्रत्येक जनपद में जिला पंचायत के सदस्य जीत कर आएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष(सामाजिक न्याय मंच) संगीता दोहरे ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के वफादार और पुराने कार्यकर्ता को तरजीह दी जाए और सभी वार्डों पर पार्टी द्वारा चुनाव लड़ाने का काम करें और चुनाव संचालन समिति में ऐसे लोगों को रखा जाए जो पार्टी के प्रति वफादार और पूरी तरह से पार्टी के प्रति मेहनत करने वाला होना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष(सैनिक प्रकोष्ठ) कर्नल ब्रह्मपाल सिंह तोमर ने कहा कि प्रत्येक जनपद में राष्ट्रीय लोकदल मज़बूती से चुनाव लड़ेगा और जीत दर्ज करने का कार्य करेगा।

चुनाव संचालन समिति सदस्य विकास कादियान ने कहा कि चुनाव से पहले संगठन मज़बूत करें और जल्द ही कमेटी बनाई जाए।

सदस्य मौहम्मद ज़ैद ने कहा कि बिजनौर के साथ-साथ सम्पूर्ण प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।

समित के सदस्य ठाकुर सन्तोष सिंह और रोहित प्रताप ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पंचायत चुनाव में बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।

 बैठक में नवनिर्वाचित पंचायती राज समिति के संयोजक और सदस्यगण का स्वागत किया गया।

पंचायतसमिति के सदस्य विकास कादियान मुज़फ्फरनगर,मौहम्मदज़ैद(बिजनौर),रोहित प्रतापमथुरा,ठाकुर संतोष सिंह(भदोही), हवलदार यादव बनारस बनाये गए हैं।

बैठक में पंचायत समिति के प्रदेश संयोजक व पांचो सदस्य,क्षेत्रीय अध्यक्ष व सभी प्रदेश अध्यक्ष प्रकोष्ठ जो मेरठ व सहारनपुर मण्डल में निवास करते हैं, सभी जिला अध्यक्ष(मेरठ व सहारनपुर मण्डल) तथा मण्डल अध्यक्ष(मेरठ व सहारनपुर मण्डल) उपस्थित रहे।

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति

बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने की और बैठक का संचालन मण्डल अध्यक्ष(मेरठ मण्डल) इन्दरवीर भाटी ने किया।बैठक को दोनों मण्डल के सभी जिला अध्यक्षगण ने भी सम्बोधित किया

अंत में राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योगेंद्र सिंह चैयरमैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी के विचारों और सिद्धांतों को मजबूत करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। आगामी 10 दिनों में जनपद स्तरीय समितियों के गठन का कार्य लगभग पूरा कर लिया जाएगा। जनपदीय समितियों में ऐसे लोगों का चयन किया जाएगा जो ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ प्रत्याशियों के चयन में अपनी भूमिका अदा करेंगें, जिनके सम्बन्धी पंचायत चुनाव नहीं लड़ रहे होंगें, पार्टी हित को सर्वोपरि रखकर निर्णय लिए जाएंगे।

बैठक में मुख्य रूप से  योगेंद्र चैयरमैन, डॉ कुलदीप उज्ज्वल, इंद्रवीर भाटी, प्रभात तोमर, जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्ड़ी, संगीता दोहरे, दीपक तोमर, कर्नल ब्रह्मपाल सिंह तोमर,वाजिद अली, विकास कादियान,मौहम्मद ज़ैद,रोहित प्रताप,ठाकुर संतोष सिंह, रामपाल धामा, दिलनवाज़ खान, सुभाष गुर्जर,संदीप मलिक, वाज़िद अली, रामपाल चौधरी, पंकज प्रधान, रविन्द्र प्रधान, शाहजमा खान, जनार्दन भाटी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts