कल होगा कृषि विवि का दीक्षांत समारोह
मेधावी छात्रों पर बरसेगी पदकों की झड़ी
मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रविवार को 18वें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। गांधी हॉल में अंतिम रिहर्सल व कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
कुलसचिव राम सिंह ने बताया कि समारोह में इस बार 583 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें से 52 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी। पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वालों में कृषि महाविद्यालय के 28, जैव प्रौद्योगिकी के 6, उद्यान महाविद्यालय के 12, पशु चिकित्सा के 4 और तकनीकी संकाय के 1 छात्र शामिल हैं।
दीक्षांत समारोह के मंच पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कुल 26 पदक वितरित होंगे, जिनमें एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, सात कुलपति स्वर्ण पदक, सात रजत पदक, सात कांस्य पदक और चार प्रायोजित स्वर्ण पदक शामिल हैं।
अनुराग पटेल होंगे सबसे खास
वेटरिनरी विभाग के छात्र अनुराग पटेल समारोह के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्हें न सिर्फ कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिलेगा बल्कि कुलपति स्वर्ण पदक से भी नवाजा जाएगा।
पांच छात्र-छात्राओं को दो-दो पदकों से सम्मानित किया जाएगा –
अर्शिया शर्मा (उद्यान संकाय) : कुलपति स्वर्ण पदक और जावित्री देवी मेमोरियल पदक।
अदिति त्रिवेदी (कृषि अभियंत्रिकी) : कुलपति स्वर्ण पदक और ठाकुर शशिपाल सिंह मेमोरियल पदक।
रिशु राजपूत (दुग्ध अभियांत्रिकी) : कुलपति स्वर्ण पदक और प्रो. शमशेर स्वर्ण पदक।
सुमित दुबे (खाद्य अभियांत्रिकी) : कुलपति स्वर्ण पदक और सरिता मेमोरियल पदक।
एमओयू व पुस्तक विमोचन भी होगा
दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय और हार्टफुलनेस संस्था के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। साथ ही विवि के वैज्ञानिकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment