पोषण पोटली पाकर टीबी व सेैम व मैम मरीजों के खिले चेहरे
मेरठ। चौधरी चरण विवि के अटल सभागार में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को राज्य सांसद डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी व महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी द्वारा 500 टीबी मरीजाें व सैम व मैम बच्चों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
अपने संबोधन में डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने कहा पहले टीबी की बीमारी को अछूत माना जाता था। टीबी मरीजों से लोग दूरियां बनाते थे। केन्द्र सरकार की ओर से टीबी मुक्त भारत अभियान पूरे देश में एक साथ चलाया गया। जिसका असर साफ दिखाई दे रहा है। अब टीबी मरीज अपनी बीमारी को छिपाता नहीं है। वरन उपचार करता है। उन्होंने बताया टीबी का उपचार पूरी तरह मुक्त है। सरकार की ओर से टीबी मरीजों को ठीक होने तक उनके खाते में एक हजार रूपये पोषण के रूप में दिए जा रहा है।इस दौरान डा. वाजपेयी ने इस दौरान साफ सफाई व हाई प्रोटीन डाइट के बारे में जानकारी टीबी मरीजों को दी
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया ने बताया आज के समय टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। समय से उपचार कराने से टीबी की बीमारी से छूटकारा पाया जा सकता है। टीबी के प्रति जागरूकता अभियान विभाग की ओर चलाया जा रहा है। लेकिन लोगों को भी साफ सफाई देने की आश्यकता है। इस मौैके पर सीडीओ नुपूर गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारीसुरेश कुमार गुप्ता, डीटीओ डा विपुल कुमार, एसटीएस अजय सक्सेना, जिला कार्यक्रम समन्वयक नेहा सक्सेना, नोडल अंजू गुप्ता ,अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment