आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज, में “डांडिया रास एवं विजय उत्सव” का रंगारंग आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज, मेरठ में “दांडिया रास एवं विजय उत्सव” का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर सीएसई, एमबीए, बी.टेक (प्रथम वर्ष), एआई एवं डीएस के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरे वातावरण में उल्लास, ऊर्जा और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल छा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार, डॉ. राहुल पुरोहित (डीन एकेडमिक्स), डीन सीएसएआई (डॉ. नीरज गर्ग), डॉ. शिल्पी सिंह (डीन प्रशासन), डॉ. संगीता वशिष्ठ (एडमिशन एडवाइज़र), डॉ. सुगंधा श्रोत्रिया (रेडियो निदेशक), डॉ. राजीव शर्मा, सभी विभागाध्यक्षों तथा संकाय सदस्यों के स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि “ यह देखकर हर्ष होता है कि हमारे विद्यार्थी न केवल तकनीकी शिक्षा में आगे हैं, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।”
मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मयंक अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “डांडिया रास और विजय उत्सव जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीम भावना और सामाजिक मूल्यों को सशक्त बनाते हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में एकल, युगल एवं समूह नृत्य, गायन, क्विज़ और नाट्य मंचन शामिल रहे, जिनमें भारतीय परंपराओं की सुंदरता और नवरात्रि का उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांडिया रास रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने पारंपरिक परिधानों में तालबद्ध नृत्य कर उत्सव की गरिमा बढ़ाई।
नृत्य उत्सव के साथ-साथ विजय उत्सव भी मनाया गया, जिसमें छात्रों ने महाभारत पर आधारित एक लघु नाटक प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति ने सत्य की असत्य पर विजय का संदेश दिया और साहस, सत्य तथा एकता की भावना को प्रकट किया।
अंत में, सम्मानित अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में आयोजन समिति, कार्यक्रम समन्वयकों श्री अंकुर गुप्रा, सुश्री हिमानी और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।
No comments:
Post a Comment