त्यौहारों को देखते हुए जनपद में चाक-चौबंद रहे विद्युत व्यवस्था, 24 घंटे संचालित रहे विद्युत आपूर्ति- मंत्री
समर्थ उ.प्र. विकसित उ.प्र. के अनुरूप विकसित मेरठ का लक्ष्य निर्धारित करते हुये की जाये कार्यवाही
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आहूत की गई जनपद में किये गये नवाचार विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक
मेरठ में जिलाधिकारी के नेतृत्व नवाचार में हो रहा है सराहनीय कार्य
मेरठ । मंगलवार को विकास भवन के सभागार में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में जनपद में किये गये नवाचार, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में डीएम द्वारा जनपद स्तर पर किये गये विभिन्न नवाचार, मिशन शक्ति, समर्थ उ.प्र. विकसित उ.प्र. कार्यक्रम तथा इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्लॉन, इत्यादि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई।
जनपद में 24 स्कूल बने मॉडल स्कूल
डीएम ने बताया कि जनपद में इस वित्तीय वर्ष 60 प्राथमिक स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अब तक 24 मॉडल स्कूल बनाये जा चुके। मिशन शक्ति, समर्थ उ0प्र0 विकसित उ.प्र. कार्यक्रमों को शासन के निर्देशानुसार वृहद स्तर पर आयोजित किये जा रहे है। इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्लान के अंतर्गत चार चौराहों के सौन्दर्यीकरण की कार्यवाही संचालित है तथा शहर के अन्य विकास कार्य हेतु संबंधित विभागो द्वारा कार्यवाही नियमित तौर पर की जा रही है। एसएसपी द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही से मंत्री को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री का शॉल ओढाकर व पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
समस्याओं को बैठ कर करे निस्तारण
समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा जिस प्रकार विकसित उ.प्र. का लक्ष्य रखा गया है उसी के अनुरूप विकसित मेरठ का लक्ष्य निर्धारित करते हुये समग्रता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मेरठ को साफ, स्वच्छ और विकसित बनाने हेतु इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्लान के तहत कार्यवाही को त्वरित गति से आगे बढाया जाये। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट प्लॉन, मॉडल स्कूल, समर्थ उ.प्र. विकसित उ.प्र., मिशन शक्ति एवं अपराध नियंत्रण, साइबर क्राईम रोकथाम हेतु नवाचार एवं जो भी अच्छे कार्य किये जा रहे है उनमें और तेजी से कार्य किया जाये। जनपद मेरठ का विकास सरकार की प्राथमिकता में है, अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाते हुये विकास कार्यों को आगे बढाये। किसी भी कार्य में यदि समस्या आ रही है तो बैठक कर उसका निस्तारण किया जाये।
प्रभारी मंत्री ने की डीएम की तारीफ
उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत पूरे जनपद में विद्युत व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि मेरठ में 24 घंटे निर्बाधित विद्युत सप्लाई संचालित हो। कल से धान क्रय केन्द्रो को खुलवा दिया जाये। मेरठ में साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण इत्यादि की कार्यवाही सुनिश्चित हो। अवैध एवं खुले में मीट की बिक्री न हो। उन्होने कहा कि जनपद में डीएम के नेतृत्व में इस वित्तीय वर्ष 60 प्राथमिक स्कूलो को मॉडल स्कूलों में परिवर्तन करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अब तक 24 स्कूल मॉडल स्कूल बन चुके है जोकि एक सराहनीय कार्य है। प्राथमिक शिक्षा से जुडे अन्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर रखते हुय कार्यवाही की जाये। जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो को स्कूल को गोद लेने हेतु प्रेरित किया जाये।
मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मरीजों को बेहतर उपचार मिले साथ ही उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाये। राशन का समय से वितरण सुनिश्चित किया जाये। कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुये मंत्री जी ने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था में जनपद में अच्छा कार्य हुआ है, इसको और बेहतर बनाया जाये। साइबर क्राईम की रोकथाम हेतु तकनीको के नवाचारो का प्रयोग बढाया जाये। अच्छे अधिकारियो को प्रोत्साहित किया जाये तथा लापरवाह अधिकारियो पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। बैठक में जनप्रतिनिधि/पदाधिकारियों द्वारा विकास कार्यों के विभिन्न बिन्दुओं के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये और सुझाव दिये जिस पर मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा.सोमेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग दिनेश खटीक, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात अभिजीत कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment