कांग्रेसियों का सिविल लाइन थाने पर हंगामा 

जुलूस निकाल किया प्रदर्शन / भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी 

. मेरठ। एक भाजपा प्रवक्ता द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जुलूस निकाल सिविल लाइन थाने पर हंगामा कर प्रदर्शन किया। 

 प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने किया। दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता पहले कमिश्नरी पार्क में एकत्रित हुए और उसके बाद भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिविल लाइन थाने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक हुई।महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने भाजपा प्रवक्ता के बयान को शर्मनाक बताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा प्रवक्ता के बयान को लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला बताया। इस दौरान सय्यद सलीमुद्दीन शाह, जाहिद अंसारी, सलीम खान,  धूम सिंह गुर्जर, मतन सिंह, अनिल अरोरा, मनिंदर सूद वाल्मीकि, रीना शर्मा, प्रवीण कुमार, राकेश मिश्रा, विनोद सोनकर, सुशील सैनी, अवधेश सक्सेना, रवि कुमार, मुल्ला जी अशरफ, तेजपाल डाबका, इकरामुदिन अंसारी, सलीम पठान, नईम राणा और यासिर सैफी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts