राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने धरना समाप्त कराया
प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल संचालक पर सीएम की योजना को विफल करने का आरोप
मेरठ। राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग जनआंदोलन समिति के धरने को समाप्त कराया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि दिवाली तक सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा।मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) की अस्पताल मालिक से बातचीत जारी है। समिति के लोगों ने चेतावनी दी की उन्हें बार-बार आश्वासन ही मिल रहा है। यदि इस बार लिंक रोड नहीं बना तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि आशीर्वाद अस्पताल को बिना मानचित्र पास कराए लगातार संचालन की अनुमति क्यों दी जा रही है। उनका कहना था कि एमडीए विभाग की नजर में अस्पताल का नक्शा पास नहीं है, और विभाग ने लगभग एक सप्ताह पहले इसे सील करने के लिए एक टीम भेजी थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जनता ने अधिकारियों और अस्पताल मालिक के बीच मिलीभगत या दबाव की आशंका जताई।
जनता ने एमडीए से यह भी जानना चाहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी धनराशि के बावजूद योजना को विफल करने का प्रयास क्यों किया जा रहा है। उनकी मुख्य मांग थी कि बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़ने वाला 14 मीटर चौड़ा रास्ता एक साथ खोला जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से भी रोड बनाने के लिए धनराशि मिल चुकी हैं। उसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन लगातार लापरवाही कर रहा है।
समिति के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो वे मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराएंगे। अन्यथा, अगली बार क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में एमडीए अधिकारियों का घेराव करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान पारस जैन, विनोद सिरोही, अनिल शर्मा, सचिन गोयल, आशीष गुप्ता, सरदार देवेंद्र सरना, मुकेश बंसल, नरेश कुमार, दिनेश मदान समेत सुनील सिंघल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment