महाअष्टमी पर दुर्गाबाड़ी में 108 दीपों संग मां का आवाहन
उमड़ी भक्तों की श्रद्धा और उल्लास, 219 से सालों होता आ रही है पूजा
मेरठ। बंगाली दुर्गाबाड़ी सोसाइटी, सदर बाजार में मंगलवार को महाअष्टमी पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुई। सुबह मां दुर्गा का स्नान व श्रृंगार हुआ, इसके बाद श्रद्धालुओं ने निर्जला उपवास रख पुष्पांजलि अर्पित की।
विशेष संधि पूजन में बंगाल से आए महापुरोहित शिवप्रसाद ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 108 दीप प्रज्वलित कर मां का आवाहन कराया। दीपों की ज्योति से पूरा प्रांगण भक्तिमय हो गया। पूजा सचिव नोबेन्दु राय चौधरी ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। न केवल मेरठ बल्कि एनसीआर और आसपास के जिलों से भी भक्त शामिल हुए। यह पूजा लगातार 219 वर्षों से आयोजित हो रही है।
संध्या आरती के बाद फ्रेंड्स यूनियन ड्रामाटिक क्लब की ओर से गीतो भरी शाम नामक सांगीतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें अल्पना चक्रवर्ती, डॉ. सुब्रोतो सेन, राजेश्वर डे सहित कई कलाकारों ने हिंदी और बंगाली गीत प्रस्तुत कर वातावरण को सुरमयी बना दिया। पूजा आयोजन में समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। समिति ने भोग व प्रसाद प्रायोजित करने वाले संजय बैनर्जी परिवार का आभार जताया। भक्तों ने मां से सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
No comments:
Post a Comment