क्वेटा में सेना मुख्यालय पर फिदायीन हमला, 10 की मौत

इस्लामाबाद (एजेंसी)।पाकिस्तान के क्वेटा में सेना के एक मुख्यालय पर बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि यह फिदायीन हमला है, जो कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉर्प्स के हेडक्वार्टर के पास हुआ है। यही नहीं, फिदायीन हमले के बाद यहां गोलीबारी की घटना भी सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक विस्फोट में 10 से लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन जवान भी शामिल हैं। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वेटा में जिन्ना रोड के पास ये हमला मंगलवार को दोपहर करीब सवा बारह बजे हुआ। जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही हैं। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज मीलों दूर तक सुनाई दी, इसकी वजह से न सिर्फ इलाके बल्कि पूरे शहर के लोग डर गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts