ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और जीटीबी के बीच होगा फाइनल

-- गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रही है जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेल निदेशालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और जीटीबी क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। 

शनिवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। पहले मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 24.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए। इसमें आदित्य ने 44, कृपाल ने 65, अभिजीत नरे 37 और खुशी ने 37 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कुश ने दो, कबीर ने दो, अरहान और देव ने भी दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई की टीम 25 ओवर में 204 रन ही बना सकी। ऋषभ की टीम ने 37 रन से जीत प्राप्त की। आईटीआई की ओर से सुहेल ने 40, विशाल ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में पार्थ ने पांच, कार्तिक, हिमांशु और आदित्य ने दो-दो विकेट लिए। दूसरा मैच जूनियर वर्ग में खेला गया। इसमें गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसमें अविरल ने 43, जैद ने 35, विरोट ने 34 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में ध्रुव ने तीन, शिव ने दो, आईश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ जूनियर की टीम 17 ओवर में 10 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। जीटीबी ने दस रन से जीत प्राप्त की। ऋषभ की ओर से कार्तिक और रितिक ने 38-38 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अविरल ने तीन, शिव ने दो, ओम और आरव ने दो-दो विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा। दोपहर तीन बजे समापन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट आनंद कश्यम होंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts