आपकी पहचान आपके माता-पिता के नाम से है- डा. सोमेन्द्र तोमर 

मेधावी विद्यार्थियों को राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने किया सम्मानित

मेरठ। सीसीएसयू क के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में मेरठ दक्षिण विधानसभा के विधायक एवं  प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ ज़ोन  कलानिधि नैथानी एवं जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडे उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। समारोह में लगभग 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ जोन, मेरठ कलानिधि नैथानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में संघर्ष ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। असफलता के समय हिम्मत न हारकर दोबारा खड़े होकर आगे बढ़ना ही विजेता की पहचान है। उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा को सफलता की मूल धुरी बताया।

हापुड़ डीएम अभिषेक पांडे ने अपने संबोधन में प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने पर बल दिया। उन्होंने एक प्रेरक प्रसंग साझा करते हुए कहा कि अधिकारी यदि अपने कर्तव्य निष्ठा से निभाएं तो समाज में सकारात्मक बदलाव आना निश्चित है। उन्होंने अपने कार्य को पूर्ण समर्पण और संतुष्टि के साथ करने की बात कही।

 इस दौरान  हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और वे समर्पण एवं ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते हैं।

कार्यक्रम के अंत में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “आज आपकी पहचान आपके माता-पिता के नाम से है, जिस दिन आपके माता-पिता की पहचान आपके नाम से होगी, वही दिन आपकी वास्तविक सफलता का होगा।"

कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक श्री राहुल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सीमा श्रीवास्तव, अरविंद पिंटू, हरिओम अग्रवाल, नरेश विश्वकर्मा, ललित मोरल, वरुण कुमार, नवीन नेहरा एवं आदित्य शर्मा आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts