विजयादशमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया
मेरठ। शनिवार को वैस्ट एण्ड रोड स्थित, मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स व मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की विभिन्न शाखाओं में विजयादशमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ, नाट्य मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से असत्य पर सत्य तथा अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से प्रेरित झांकियाँ और रामलीला का मंचन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसमें शिव तांडव, राम जन्म, राम- सीता विवाह, रावण द्वारा सीता हरण, राम सेतु निर्माण, हनुमान भक्ति तथा रावण वध का मंचन किया गया।
कार्यक्रम में वेस्ट एण्ड रोड के मुख्य अतिथि उर्जा राज्य मंत्री डाक्टर सोमेंद्र तोमर तथा जी. एस. धामा सीनियर एडवोकेट,वेदव्यास पुरी शाखा के मुख्य अतिथि धन सिंह बिष्ट कमांडेंट,108,आर.ए.एफ. सम्मानित अतिथि विनय कुमार सेकेंड इन कमांड,108आर.ए.एफ. तथा डॉ भावना तोमर वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन द फर्स्ट स्टेप श्रद्धापुरी शाखा के मुख्य अतिथि विवेक रस्तोगी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, सम्मानित अतिथि अमरीश वशिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं उनकी धर्मपत्नी अनुपमा वशिष्ठ ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में मधु सिरोही भी उपस्थित रहीं।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि दशहरा पर्व केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों का प्रेरणा स्रोत है। यह हमें सदैव सत्य, संयम और नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।इस अवसर पर सभी शाखाओं में अभिभावकों की सहभागिता भी सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment