माता की भक्ति और भजन-कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ

श्री सरस्वती प्रेम सेवा ट्रस्ट द्वारा माता की चौकी का भव्य आयोजन

मेरठ । मेरठ कैंट विधायक एवं अध्यक्ष, श्री सरस्वती प्रेम सेवा ट्रस्ट  अमित अग्रवाल  तथा एड़को डवलपर्स के प्रबंधक निदेशक एवं महासचिव, श्री सरस्वती प्रेम सेवा ट्रस्ट  वरुण अग्रवाल  के मार्गदर्शन एवं सहयोग से 'शनिवार को  सरस्वती लोक, दिल्ली रोड स्थित जागेश्वर धाम मंदिर परिसर में माता की चौकी का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ जागेश्वर धाम मंदिर परिसर में विराजमान भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती तथा सम्पूर्ण शिव परिवार एवं माता की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भव्य पूजन से हुआ। पुजारीगण पं. भुवन शर्मा जी, पं. आशुतोष शर्मा एवं पं. राहुल शास्त्री ने विधि-विधानपूर्वक अनुष्ठान कराए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा । माता की चौकी में भजन-कीर्तन और भक्ति संगीत की संगीतमय प्रस्तुतियों ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कलाकारों एवं भजन मंडलियों ने माता रानी की महिमा का गुणगान किया।। मंदिर परिसर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी, सभी श्रद्धालु माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान करते रहे।मंच संचालन व आयोजन व्यवस्था का दायित्व स्वयं वरुण अग्रवाल  ने संभाला।सहयोग हेतु स्थानीय श्रद्धालु, स्वयंसेवक एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।माता की भक्ति और भजन-कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ ।इस कार्यक्रम ने समाज में भाईचारे, आपसी सहयोग और सांस्कृतिक चेतना को नई दिशा दी।

मेरठ कैंट विधायक एवं ट्रस्ट अध्यक्ष  अमित अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “माता रानी की कृपा से यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। माता की चौकी जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में आस्था, सकारात्मक ऊर्जा एवं भाईचारे को मजबूत करते हैं। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने सिद्ध कर दिया कि सनातन संस्कृति आज भी लोगों के हृदय में गहराई से रची-बसी है।”वहीं, आयोजक एवं महासचिव  वरुण अग्रवाल ने कहा कि –“इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को आध्यात्मिक रूप से सशक्त करते हैं तथा सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देते हैं। माता की चौकी में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार संख्या हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।”कार्यक्रम का समापन “जय माता की” के गगनभेदी जयकारों, भजन-कीर्तन तथा श्रद्धालुओं की हर्षपूर्ण सहभागिता के बीच हुआ। वातावरण में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी , ऊर्जा मंत्री  सोमेंद्र तोमर, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी जी, एमएलसी  अश्वनी त्यागी , एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज , चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मेरठ-बागपत  विमल शर्मा  भाजपा वरिष्ठ नेता  कमल दत्त शर्मा , ज़िलाधिकारी वीके सिंह , हर्षित गोयल (मंडल महामंत्री), उमाशंकर पाल, प्रदीप गोयल, सतीश बंसल, अरविंद शर्मा,शुभ गुप्ता, एडवोकेट हरिओम शर्मा, अशोक गर्ग, विकास बंसल, अमित मित्तल, सुदेश गुप्ता, हिमांशु रस्तोगी, प्रमोद गोयल, मनजीत, मोहित बंसल, कमल मिश्रा, संजीव गोयल, रवि सिंहल, अरुण मास्टर जी, सुभाष चंदेल, कुश सहित सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक एवं सांस्कृतिक जगत से कई गणमान्य अतिथियों एवं हजारों की संख्या में कॉलोनी निवासी, सभासदण, समस्त मण्डल अध्यक्ष भाजपा, जिला एवं महानगर पदाधिकारीगण, वार्ड संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्तागण भाजपा पूरे समय बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts