इनर रिंग  रोड़ के लिए लोक निर्माण विभाग करेगा जमीन का अधिग्रहण 

हापुड़ रोड़ को एनएच  58 से मिलाने  के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन के मेडा देगा 100 करोड़ रूपये 

 5.70 किलोमीटर लंबी व 24 मीटर चौड़ी सड़क को बनाने के खर्च होंगे 457 करोड़

इनर रिंग रोड़ बनने से सड़कों पर वाहनों को लोड़ होगा कम 

मेरठ। आने वाले समय में हापुड़ रोड़ से आने वाले वाहनों को एनएच 58 पर जाने के लिए लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए लोके निर्माण विभाग आधा दर्जन गांवों की जमीन  का अधिग्रहण करेगा। अधिग्रहण होने वाले जमीन के लिए मेडा लोक निर्माण विभाग को सौ करोड़ रूपये देगा। जिससे इनर रिंग रोड़ का निर्माण हो सके।हापुड़ रोड को दिल्ली और एनएच-58 से सीधे मिलाने के लिए प्रस्तावित 5.70 किलोमीटर लंबी इनर रिंग रोड  के लिए शासन की ओर से 62 करोड़ रुपये शासन से मिलेगे। 

जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर हवा में लटके रेलवे ओवर ब्रिज बना खडा है। पहले किसानों की जमीन को अधिग्रहण करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अधिग्रहण करने का प्रयास किया था लेकिन सर्किल रेट पर मामला अटक गया था। इनर रिंग रोड़ पर फिर से ड्रोन सर्वे कराया गया। जिस पर अब बात बनती नजर आ रही है। 

  हापुड़ रोड को दिल्ली रोड, एनएच-58 को जोड़ा जाएगा

यह इनर रिंंग रोड़ में महत्वपूणू भूमिका निभाएंगा। इनर रिंग रोड का प्रस्ताव इनर रिंग रोड से हापुड़ रोड को दिल्ली रोड, एनएच-58 को जोड़ा जाएगा। इनर रिंग रोड जुर्रानपुर फाटक से शताब्दीनगर आवासीय योजना, दिल्ली रोड और वेदव्यासपुरी योजना से एनएच-58 को सीधे मिलाएगी। इनर रिंग रोड करीब 5.70 किलोमीटर लंबी व 24 मीटर चौड़ी होगी। हापुड़ रोड से शताब्दीनगर तक 1.20 किलोमीटर, दिल्ली रोड से 4.50 किलोमीटर के दो हिस्से होंगे। मेडा की तरफ से इनर रिंग रोड का ड्रॉन सर्वे कराया जा चुका है।

5.70 किलोमीटर लंबी इनर रिंग रोड़ होगी 

हापुड़ रोड को दिल्ली और एनएच-58 से सीधे मिलाने के लिए प्रस्तावित 5.70 किलोमीटर लंबी इनर रिंग रोड के लिए अब लोक निर्माण विभाग जमीन का अधिग्रहण करेगा। मेडा जमीन अधिग्रहण के लिए 100 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को देगा। वहीं जमीन अधिग्रहण के लिए 62 करोड़ रुपये शासन से मिलने हैं।

पूरी परियोजना पर करीब 457 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

लोक निर्माण विभाग ही अब जमीन अधिग्रहण के साथ ही इनर रिंग रोड का निर्माण भी करेगा। पूरी परियोजना पर करीब 457 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर हवा में लटके रेलवे ओवर ब्रिज को भी दोनों तरफ पुल बनाकर कनेक्ट किया जाना शामिल है।इनर रिंग रोड के लिए पांच गांवों रिठानी, सुंदरा उर्फ पूठा, मोहम्मदपुर गुम्मी, जुर्रानपुर और जाहिदपुर बढ़ेरा की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इसमें 1.20 किलोमीटर लंबे सेक्शन मार्ग के लिए रिठानी और पूठा गांव की 27612 वर्गमीटर और 4.50 किलोमीटर लंबे सेक्शन मार्ग के लिए मोहम्मदपुर गुम्मी, जुर्रारनपुर, बुढेरा जाहिदपुर गांव की 1 लाख 19 हजार 444 वर्गमीटर जमीन खरीदी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts