पाक को फिर से एशिया कप में हराने पर मेरठ के झूमे लोग 

बेगमपुल चौराहे पर जुटे युवाओं ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे ,हर तरफ लहराया तिरंगा 

मेरठ। दुबई में चल रहे एशिया कप में भारत को पाकिस्तान पर मिली दूसरी जीत के बाद बीती रात पूरा शहर एक बार फिर जश्न में डूब गया। युवाओं की टोलियां सड़क पर उतर आई और ढोल की थाप पर जमकर जश्न मनाया। इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी खूब नारे लगे। जश्न से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसलिए पुलिस भी मुस्तैद दिखाई दी।

भारत-पाकिस्तान मैच के चलते शाम से ही सड़कें सूनी होनी शुरु हो गई। पाकिस्तान की पारी खत्म हुई तो युवाओं में जोश भरना शुरु हो गया। टकटकी लगाए टीवी देख रहे समर्थकों ने हर गेंद का लुत्फ उठाया। मैच के अंतिम पांच ओवरों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले। हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान पर हावी दिखाई दी।

19वां ओवर डाल रहे शाहीन शाह आफरीदी की बॉल पर जैसे ही तिलक वर्मा ने पहला चौका लगाया युवा सड़क पर उतर आए। दूसरा चौका लगते ही खुशी का ठिकाना ना रहा। बाइक व कारों के जरिए युवाओं की टोलियां ढोल लेकर बेगमपुल चौराहे पर आ गई और जीत का जमकर जश्न मनाया।

पुलिस दिखाई दी पूरी तरह मुस्तैद

भारत की जीत के बाद जश्न मनेगा, इस बात से पुलिस पूरी तरह वाकिफ थी। मैच खत्म भी नहीं हुआ था कि सदर बाजार व लालकुर्ती पुलिस बेगमपुल पर पहुंच गई। धीरे धीरे पूरा माहौल भारतीय टीम की जीत के रंग में रंग गया।

आतिशबाजी का भी उठाया लुत्फ

भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर शहरवासियों ने आतिशबाजी का भी लुत्फ उठाया। पुलिस के सामने ही युवाओं की टोलियों ने पटाखे छुड़ाने शुरु कर दिए। इसके बाद अनार भी जलने शुरु हो गए। युवाओं की टोलियां बाइकों पर तिरंगा हाथ में लिए जश्न मनाती देखी जा सकती थीं।

लगे वंदे मातरम, जय श्रीराम के जयकारे

बेगमपुल पर जश्न के दौरान माहौल देशभक्ति के साथ ही राम भक्ति में भी डूबा दिखा। युवाओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, वंदेमातरम और जय श्रीराम के जयकारे भी लगाने शुरु कर दिए। युवाओं ने कहा कि हिंदुस्तान के आगे पाकिस्तान की क्या औकात है, यह वह समझ चुका होगा। हम पाकिस्तान को हराते आए हैं और आगे भी हर क्षेत्र में मात देते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts