पीएम के कार्यक्रम का इंतजार , तैयारी तेज
मेरठ दक्षिण से बीच में पड़ने वाले मैट्रेा को चमकाया जा रहा
शताब्दी नगर में प्रस्तावित जनसभा,तैयारी में जुटे प्रशासनिक अधिकारी
मेरठ। मेरठ में नमो भारत व मेट्रो का संचालन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ आकर नमो भारत व मेट्रो के संचालन के लिए हरी झंडी दिखाएंगे । हालाकि उनका अभी प्रस्तावित कार्यक्रम नहीं आया है। पर माना जा रहा है कि 30 सितम्बर को मेरठ के वांशिदों को इसकी सौगात मिल सकती है। लिहाजा पुलिस व प्रशासनिक अधिकरियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके तहत मेट्रो स्टेशनों से लेकर सड़कों को चमकाया जा रहा है। साथ ही अधिकारी प्रस्तावित जनसभा स्थल की लगातार बारिकी से निरीक्षण कर रहे है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शुक्रवार की रात से रिठानी मेट्रों स्टेशन पर टूटी सड़क को बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया। रात को ही सड़क साइड को बंद कर सड़क का निर्माण कराया गया। जो शनिवार की शाम तक चला। इसके कारण दिन भर दिल्ली रोड़ पर जाम की स्थिति बनी रही। वही शताब्दी नगर में आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारी जोरशोर से आंरभ हो गयी है। शनिवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। वही मेरठ दक्षिण के बाद पड़ने वाले मेट्रों को अंतिम रूप देने के लिए दिन रात कार्य किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ आगामी 25 सितम्बर को तैयारी का जायजा लेने के लिए आ सकते है। लेकिन अभी तक सीएम का अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।
नमो भारत रैपिड ट्रेन के शहर में चार और मेट्रो के 13 स्टेशन हैं। भूड़बराल स्थित मेरठ साउथ स्टेशन से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक अभी ट्रेन का संचालन हो रहा है। मेरठ साउथ के बाद शहर में शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन हैं। इन सभी स्टेशन पर काम तेजी से चल रहा है।शहर में मेरठ साउथ स्टेशन रैपिड कॉरिडोर का पहला स्टेशन है।
रैपिड-मेट्रो के कॉमन स्टेशन और स्टॉपेज : मेरठ में मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशनों पर आरआरटीएस के साथ मेट्रो सेवाएं उपलब्ध होंगी।
रैपिड के स्टेशन और स्टॉपेज
मेरठ मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 23 किमी. है। इसमें 18 किमी. का हिस्सा एलिवेटेड है और पांच किमी का सेक्शन भूमिगत है। मेरठ में कुल 13 स्टेशन हैं। इनमें से नौ स्टेशन एलिवेटेड और तीन स्टेशन भूमिगत स्टेशन हैं। एक स्टेशन (डिपो स्टेशन) ग्राउंड लेवल पर होगा।
मेट्रो के स्टेशन और स्टॉपेज
मेरठ मेट्रो के स्टेशन हैं- मेरठ साउथ (एलिवेटेड), परतापुर (एलिवेटेड), रिठानी (एलिवेटेड), शताब्दी नगर (एलिवेटेड), ब्रह्मपुरी (एलिवेटेड), मेरठ सेंट्रल (भूमिगत), भैसाली (भूमिगत), बेगमपुल (भूमिगत), एमईएस कॉलोनी (एलिवेटेड), डौरली (एलिवेटेड), मेरठ नॉर्थ (एलिवेटेड), मोदीपुरम (एलिवेटेड), और मोदीपुरम डिपो (धरातल पर)।
नौ फरवरी को शुरू हुआ था ट्रायल रन
नौ फरवरी से शताब्दीनगर तक नमो भारत का ट्रायल रन शुरू किया गया था, मगर अब तक शहर के अंदर संचालन नहीं हुआ। अब गुरुवार देर शाम जिला प्रशासन को संचालन की तैयारियां करने के निर्देश मिल गए। हालांकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन का अधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।
संभावना जताई जा रही है कि दोपहर 12 बजे पीएम नरेंद्र मोदी सराय काले खां दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर नमो भारत रैपिड ट्रेन में सवार होकर मोदीपुरम तक सफर करेंगे। मुख्यमंत्री योगी भी साथ रहेंगे। वहां से वापस आते हुए शताब्दीनगर में माधवकुंज के पास जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
वर्ष 2014 में पीएम ने मेरठ से ही किया था शंखनाद
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव का शंखनाद यहीं जनसभा करके किया था। वहीं, एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि ट्रेन का जल्द ही संचालन किया जाएगा। अधिकांश स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है।
No comments:
Post a Comment