अयोध्या में महिला अस्पताल की लिफ्ट में फंस गए बीजेपी विधायक

 लिफ्टमैन को हटाने के दिए निर्देश

अयोध्या । नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता आज जिला महिला अस्पताल की लिफ्ट में करीब 16 मिनट तक फंसे रहे। इस दौरान दूसरी चाभी से लिफ्ट खोली गई। विधायक ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषी लिफ्ट मैन को सेवा से तुरंत हटाने और जिला महिला अस्पताल की सीएमएस को जांच कराने का आदेश दिया।

विधायक के साथ इस समय सीएमएस, तीन चिकित्सक और सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पोषण माह और 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित किया गया था। कार्यक्रम चौथी मंजिल पर था।लिफ्ट में विधायक, उनके सहयोगी दो सुरक्षाकर्मी, सीएमएस, तीन चिकित्सक और लिफ्ट मैन सवार हुए। लिफ्ट का बटन चौथी मंजिल पर दबाया गया, लेकिन लिफ्ट नहीं चली। दो मिनट तक इंतजार करने के बाद विधायक के सहयोगी मोनू सिंह ने लिफ्ट मैन से लिफ्ट चाभी से खोलने को कहा। लिफ्ट मैन ने कहा कि चाभी उसके पास  नहीं है। इसके बाद सीएमएस के पास रखी दूसरी चाभी से लिफ्ट खोली गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts