नशे में धुत ट्रक चालक ने 8 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ाया ट्रक
कई वाहनों से टक्कर; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
मेरठ। थाना दौराला थाना क्षेत्र में NH-58 पर एक ट्रक ड्राइवर ने दहशत फैला दी। नशे की हालत में करीब आठ किलोमीटर तक हाईवे पर वाहनों को टक्कर मारकर आगे बढ़ता रहा। पुलिस ने पीछा करते हुए दौराला के पास बैरिकेडिंग कर उसे पकड़ लिया। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि- दादरी से सूचना मिली थी कि एक ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में लापरवाही से गाड़ी चला रहा है। ट्रक ने रास्ते में एक बोलेरो और एक कार को टक्कर मार द। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
घेराबंदी कर पकड़ा गया
दादरी, सकौती और नंगली गेट पर तैनात पीआरवी ने ट्रक का पीछा किया। करीब 8 किलोमीटर तक ट्रक पुलिस को दौड़ाता रहा। हाईवे पर चल रहे बाइक सवार और अन्य वाहन चालक बाल-बाल बचे। दौराला पहुंचने पर पुलिस ने घेराबंदी कर किसी तरह ट्रक को रुकवाया। इस दौरान ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। नशे की हालत में होने के कारण वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल पा रहा था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को थाने पहुंचा दिया है।
No comments:
Post a Comment