श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की अनियमितता की होगी जांच

 क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने की जांच की संस्तुति
वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज, वाराणसी में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने उच्च स्तरीय जांच की संस्तुति की है। आरोप है कि महाविद्यालय प्रबंधतंत्र ने कालेज में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ग्रीष्मावकाश के दौरान बिना कोई पूर्व सूचना दिए व्हाट्सएप्प के माध्यम से कार्यमुक्त कर दिया गया। साथ ही महाविद्यालय में व्याप्त अन्य कई अनियमितताओं की जांच की संस्तुति की गई है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी आगमन पर हुई जनसुनवाई में महाविद्यालय के पीड़ित शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रबंध तंत्र की अनियमितता की शिकायत की थी। पीड़ितों का कहना था कि प्रबंधकीय व्यवस्था में कार्यरत कुल 31 शिक्षकों/कर्मचारियों की सेवाएं मनमाने तरीके से प्रबंधक और प्राचार्य ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए जुलाई,2025 से समाप्त कर दी थी, जो लगभग 20 से 25 वर्षों से कार्यरत थे। इन लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुनः सेवा में लिए जाने हेतु निवेदन किया था। इस संबंध में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने कॉलेज के अध्यक्ष एवं प्रबंधक से दो दिन के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बाद भी अभीतक कोई उच्त कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इससे पीड़ितों में रोष बढ़.ता जा रहा है।
पीड़ितों ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया था कि कालेज की प्राचार्य सहित समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर आभा सक्सेना द्वारा कूटरचित अंक पत्र द्वारा नियुक्ति प्राप्त करने कर ली है। इस प्रकरण में भी उच्च शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य/प्रबंधक को पत्र प्रेषित कर तीन कार्यदिवस में आख्या मांगी थी, जो अभी तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है।
अब पुनः वाराणसी के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो.ज्ञान प्रकाश वर्मा ने महाविद्यालय के प्रबंधक को शिक्षकों/कर्मचारियों को बहाल किये जाने तथा डॉ. आभा सक्सेना के फर्जी अंक पत्र के प्रकरण में तीन कार्यदिवस में आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है तथा निदेशक (उच्च शिक्षा) से उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की सिफारिश भी की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts