कार्य की कम प्रगति पर डीएम ने परियोजना प्रभारी यूपीनेडा को लगाई फटकार
डीएम ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा
मेरठ। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ वी.के. सिंह की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। प्रमोद भूषण शर्मा परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई, जिस पर कम प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए परियोजना प्रभारी यूपीनेडा को निर्देशित किया गया कि सभी सरकारी विभागों / विश्वविद्यालय / स्कूल-कॉलेजों में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए स्थानीय कर्मचारियों के घरों पर सोलर रुफटॉप की स्थापना कराते हुए माह दिसम्बर 2025 तक लक्ष्य पूर्ति करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में डीएम ने सम्बन्धित विभागों को पत्र प्रेषित कराएं एवं उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण को भी पत्र प्रेषित कराएं जिसमें 300 वर्ग मीटर या उससे अधिक एरिया के सभी व्यवसायिक एवं घरेलू भवनों में सोलर रुफटॉप की स्थापना सुनिश्चित करें साथ ही समय अन्र्तगत (सात दिन) स्मार्ट मीटर / कॉफिग्रेशन की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु एमडी पीवीवीएनएल मेरठ को डीयो लेटर जारी करने के निर्देश दिए गए, साथ ही अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ग्रामीण एवं शहरी को निर्देशित किया गया कि मैसर्स इन्टेली स्मार्ट कम्पनी के कार्यों की दिन-प्रतिदिन समीक्षा करें। कार्य समय से पूर्ण न करने की स्थिति में मैसर्स इन्टेली स्मार्ट कम्पनी के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें।
समीक्षा बैठक में लाठे वेण्डर्स द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में बदला जा रहा है। जिस कारण सोलर से उत्पादित का समायोजन नहीं हो पा रहा है। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि जनपद मुरादाबाद में सोलर से सम्बन्धित कार्यों में कोई समस्या नहीं आती है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ग्रामीण एवं शहरी, अधिशासी अभियन्ता कॉमर्शियल, परियोजना प्रभारी यूपीनेडा, वेण्डर्स के कमेटी बनाकर अधिकतम सात दिन में प्रीपेड मीटर के सम्बन्ध में आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मनोज गुप्ता वेण्डर्स द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटर के कॉफिग्रेशन हो जाने के बाद किसी तरह का कोई मैसेज या सूचना उपभोक्ता/वेण्डर्स को नहीं मिल रही है। जिस कारण सोलर से उत्पादित यूनिटस का समायोजन कई-कई महीनों पर नहीं हो पाता है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। गविर्त गौतम वेण्डर्स द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों में ऋण सम्बन्धि आवेदन लम्बित हैं। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ को निर्देशित किया कि एलडीएम मेरठ को उनकी ओर से पत्र प्रेषित करें साथ ही आगामी डीएलआरसी की बैठक में वेण्डर्स के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। शगुन सोनकार वेण्डर्स द्वारा अवगत कराया गया कि अधिशासी अभियन्ता (कॉमर्शियल) कार्यालय में कार्यरत सलीम कर्मचारी द्वारा अनुचित व्यावहार करने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि उक्त कर्मचारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही प्रस्तावित करें। अन्यथा की स्थिति में दोबारा ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित कर्मचारी के उच्च अधिकारी के विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लक्ष्य पूर्ति हेतु अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी / कर्मचारियों को लक्ष्य आवंटित करते हुए माह दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक दशा में लक्ष्य पूर्ति करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मौ राशिद अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अभिषेक सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, दुर्गेश कुमार जायसवाल अधिशासी अभियन्ता विद्युत सौरभ मंगला अधिशासी अभियन्ता कॉमर्शियल विद्युत, जसमीर सिंह अधिशासी अभियन्ता विद्युत, संदीप कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत, राजीव कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत, पंकज रस्तौगी मैनेजर इंटेली स्मार्ट, हनी मंगल मैनेजर इंटेली स्मार्ट, प्रमोद भूषण शर्मा परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ, शगुन कुमार स्वणकार, मनोज गुप्ता, गर्वित गौतम, सचिन गुप्ता, शुभम त्यागी, रजत वत्स, दिपांशु वर्मा, हरि लाठे, अभिषेक शर्मा, ज्ञानेश शिशौदिया, अमित कुमार वेण्डर्स उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment