भारत-अमेरिका के बीच आज होगी ट्रेड डील पर बात, टैरिफ बम से मिलेगी राहत ?

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद को लेकर आज राजधानी में हाई-लेवल बैठक होगी। इस मीटिंग में दोनों देशों के प्रतिनिधि आमने-सामने बैठकर व्यापार समझौते पर बात करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वे भारत के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

बतादें अमेरिका ने हाल ही में भारत के खिलाफ टैरिफ दरों को 50% तक बढ़ा दिया था, जिससे निर्यातक वर्ग और व्यापार जगत चिंतित है। भारत की ओर से कृषि, डेयरी और खाद्य सुरक्षा जैसे मसलों को संवेदनशील बताते हुए स्पष्ट किया गया है कि इन क्षेत्रों में कोई बड़ी रियायत नहीं दी जाएगी।

सरकारी सूत्रों का कहना है कि बातचीत सकारात्मक और आगे की दिशा तय करने वाली रहेगी। हालांकि विपक्षी दलों ने सरकार को चेतावनी दी है कि किसी भी समझौते में किसानों और छोटे उत्पादकों के हितों से समझौता नहीं होना चाहिए।

व्यापार मंडल भी इस वार्ता पर नजर गड़ाए हुए है। उनका मानना है कि अगर अमेरिका टैरिफ में नरमी दिखाता है तो निर्यातकों को राहत मिल सकती है। लेकिन फिलहाल इस “टैरिफ बम” से तत्काल राहत की उम्मीद कम ही है।

भारत-अमेरिका के बीच यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब दोनों देशों के रिश्तों पर व्यापारिक तनाव का असर साफ दिख रहा है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या नई दिल्ली में होने वाली बातचीत से ठोस नतीजा निकल पाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts