मेरठ से वाराणसी वंदे भारत की सीटें हुई फुल

वीकेंड पर वेटिंग के साथ आम दिनों पर भी नहीं मिल रही सीटें

मेरठ। मेरठ से वाराणसी के लिए चली देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली वंदे भारत में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। खासकर वीकेंड के दिनों के लिए पहले से ही यात्री टिकट बुक करा रहे हैं। शुरूआती कुछ दिनों में यह संख्या कम होने के कारण लोगों का कहना था कि लंबी दूरी और चेयर कार की सुविधा होने के कारण यात्रियों को यह कम पसंद आएगी लेकिन ऐसा नहीं हैं।

वंदे भारत ट्रेन जब पहले दिन मेरठ से वाराणसी के लिए गई थी तो आधी सीटें खाली दिखाई दे रही थी । इसके बाद धीरे धीरे इसमे यात्री बढते गए और इस ट्रेन में सीटों की वेटिंग भी शुरू हो गई । पहले वीकेंड पर ही इस ट्रेन की सीटें फूल हुई और आम दिनों में भी कुछ दिन फुल तो कुछ दिन कुछ ही सीटें खाली रही।

घाटे के कारण ही बढ़ाया था रूट

मेरठ से राज्यसभा सदस्य डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई जिस दिन यह ट्रेन पहली बार चली तब स्टेशन पर पहुंचे थे और यात्रियों से बातचीत की थी। उन्होंने बताया था कि रेलवे के लिए यह संभव नहीं है कि किसी ट्रेन को घाटे के साथ चलाए इस नई पहल से निश्चित रूप से फायदा होगा। सीटों पर रिजर्वेशन की स्थिति देख कर यह बात सच लग रही है।

11 घंटे 50 मिनिट का रहता है सफर

वंदे भारत ट्रेन की इस यात्रा की समय अवधि लगभग बारह घंटे की होगी। इस दौरान यह ट्रेन 783 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसकी औसतन रफ्तार 66 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। हालांकि चलने की रफ्तार ज्यादा होगी लेकिन स्टेशन पर रुकने के कारण यह औसतन रूप से कुछ कम हो जाएगी।

मेरठ जंक्शन से चलकर यह ट्रेन अन्य 6 स्टेशन पर बीच में रुक अपने आखिरी स्टेशन वाराणसी तक पहुंचेगी। इसी क्रम में वाराणसी से चलकर बीच में 6 स्टेशन रुक कर मेरठ जंक्शन पहुंचेगी। जिन स्टेशनों पर रुकेगी, उनमें मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी हैं।

नवाबों की नगरी से तीर्थ स्थान का बढ़ा सफर

अभी तक वंदे भारत नवाबों की नगरी कहे जाने वाले और प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक चलती थी। लेकिन अब यह ट्रेन मेरठ को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी और राम जन्म भूमि अयोध्या से भी जोड़ेगी।

किस स्टेशन पर किस समय पहुंचती है वंदे भारत

मेरठ से चलने का समय सुबह 6.35 रहेगा

हापुड़ स्टेशन पर पहुंचेगी- 7.10 बजे

- मुरादाबाद स्टेशन सुबह - 8.35 बजे

- बरेली स्टेशन सुबह 10.04 बजे

- लखनऊ जंक्शन दोपहर- 13.45

- आयोध्या जंक्शन 15.53 बजे

- वाराणसी जंक्शन शाम 18.25 बजे

वाराणसी से आते समय

वाराणसी जंक्शन से सुबह 9.10 बजे चलेगी

- आयेध्या जंक्शन सुबह 11.40 बजे

- लखनऊ जंक्शन दोपहर 13.40 बजे

- बरेली स्टेशन शाम 17.13 बजे

- मुरादाबाद स्टेशन 18.50 बजे

- हापुड़ जंक्शन शाम 20.10 बजे

- मेरठ जंक्शन रात 21.05 बजे


No comments:

Post a Comment

Popular Posts