शिक्षक दिवस पर अटेवा के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने रखा सामूहिक उपवास 

 मेरठ। शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर आल टीचर्स  एंड एम्प्लॉयम वेलफेयर एसोसिएशन ,(अटेवा  ) के शिक्षकों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर उपवार रखा। उन्होंने सरकारी से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। 

 अटेवा के जिला अध्यक्ष मुनराज ने बताया शिक्षकों की पुरानी पेंशन की बहाली की मांग चली आ रही है। लेकिन सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं कर रही  है। जबकि विधायक को मिलने वाले वेतन में लगातार बढोत्तरी हो रही है। सामुहिक उपवास में मुख्य रूप से अटेवा के जिला अध्यक्ष मुनिराम , संजय सिंह तोमर, रामेंद्री मंजू सिंह, शबाना, जिला संयोजिका महिला विंग नंदीता  जिला उपाध्यक्ष महिला विंग नीतू सिंह, विजय, कपिल शर्मा, सर्वोत्तम शर्मा आदि उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts