शिक्षक दिवस पर हेड बॉय व हेड गर्ल ने संभाला एक घंटे के लिए प्रधानाचार्य पद का चार्ज
मेरठ।गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य जी द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं केक काटकर किया गया।
बच्चों ने अपने अध्यापकों के लिए कविता के माध्यम से अपने दिल के भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर अनुशासन समिति के छात्रों ने सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा सभी टीचर्स को कार्ड व गिफ्ट देकर शुभकामनाएं दी। बाद में हेड बॉय एवं हेड गर्ल को एक घंटे के लिए प्रधानाचार्य के पद को संभालने का मौका दिया गया। जिसमें उन्होंने यह अहसास किया कि इस पद की कितनी गरिमा है और किस तरह से जिम्मेदारियों का निर्वाह किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाए दी और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपना व अपने स्कूल का नाम रोशन कर आसमान की बुलंदियों तक लेकर जाना है। साथ ही शिक्षकों को उनके दायित्व को ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित भी किया।
No comments:
Post a Comment