नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप यूपी का दबदबा
मेरठ के तीन बाक्सराें ने जीते तीन स्वर्ण पदक
मेरठ। चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में 27 से 31 अगस्त तक आयोजित चिल्ड्रेन एंड कैडेट्स नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।प्रतियोगिता में 29 राज्यों के लगभग 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया, लेकिन बाज़ी उत्तर प्रदेश ने मारी।
चार दिन चली इस प्रतियोगिता में 29 राज्यों के 1800 खिलाड़ियों ने शिरकत की। यूपी की बात करें तो मेरठ के तीन बाक्सरों आदित्य सिंह,अंशुमन दत्ता व कार्तिक सांगवानने स्वर्ण पदक जीतकर मेरठ और उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
टीम मुकाबलों में यूपी का शानदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश बनाम गुजरात → यूपी जीता (20-15)
उत्तर प्रदेश बनाम महाराष्ट्र → यूपी जीता (7-5)
उत्तर प्रदेश बनाम तमिलनाडु → यूपी जीता (12-9)
टीम की रीढ़ बने अधिकारी और कोच
टीम का नेतृत्व कोच राहुल कुमार ने किया।तकनीकी अधिकारियों में उदयवीर सिंह और शोभा कश्यप की अहम भूमिका रही।टीम प्रबंधन टीम मैनेजर अनुप दत्ता ने संभाला।वहीं, प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के चीफ़ रेफ़री अरविंद शेरवालिया ने अपनी सेवाएँ दीं और खिलाड़ियों के अनुशासित व शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
बधाई और भविष्य की उम्मीदें
उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि आने वाले समय में यही खिलाड़ी भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्णिम सफलता दिलाएँगे।
No comments:
Post a Comment