पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

-देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से ऑनलाइन व ऑफलाइन सम्मिलित हुए

मेरठ। शुक्रवार को   पं.दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, माल रोड़, में आईसीईआरटी भारत एवं यूएसए के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘कल्टीवेटिंग होलेस्टिक फ्लोरशिंगः एन इण्टरडिसिपिलिनरी एक्सप्लोरेशेन ऑफ कम्यूनिटी वेल बीईंग इकोनोमिक वाइटीलिटी, एनवायरमेंटल रेस्पोंस्पोंसबिलिटी एण्ड सस्टेनेबली एक्शन’ रहा। 

प्रथम दिवस का शुभारम्भ आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलिजिस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 मयंक अग्रवाल, निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ, प्राचार्या डॉ. ऋतु भारद्वाज, विभागाध्यक्ष डॉ. रोबिन्स रस्तौगी एवं आईसीईआरटी सदस्या डॉ. स्वर्णा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख्य द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तदुपरान्त देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से ऑनलाइन व ऑफलाइन सम्मिलित हुए शिक्षा जगत के विद्वानों का स्वागत किया गया। विद्वतजनों का स्वागत एवं परिचय संस्थान के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ द्वारा कराया गया। विशिष्ट अतिथि प्रो. एम.के. गुप्ता, प्रो-वाइस चांसलर, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, प्रो. अरुणा आंचल, डायरेक्टर एण्ड हेड, बाबा मस्तनाथ यूनीवर्सिटी रोहतक, प्रो. एम. अम्र सादिक, आईपीई मैनेजमेंट स्कूल पेरिस, डॉ. अनाहिता घनड, वेरिटस यूनिवर्सिटी क्वालालम्पुर, मलेशिया, प्रो. सुरक्षा पाल, रिसर्च डायरेक्टर, आईआईएमटी विश्वविद्यालय, प्रो. राकेश शर्मा, हेड एण्ड डीन, शिक्षा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, डॉ. हर्षा डांगा, असिस्टेंट प्रोफेसर, वीआर पटेल कॉलिज, मेहसाणा, गुजरात ने संगोष्ठी के विषय पर अपने-अपने विचार रखे। इस क्रम में सोवेनियर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। देश-विदेश के विद्वतजनों ने सेमिनार के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। सेमिनार में देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से 300 से अधिक शोध पत्र आये तथा इनमें से कुछ शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये गये।

प्राचार्या डॉ. ऋतु भारद्वाज ने सभी उपस्थिति विद्वतजनों का आभार व्यक्त किया एवं उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी के सफल आयोजन में डॉ. रोबिन्स रस्तौगी, डॉ. अमित कुमार एवं डॉ. रचना त्यागी का विशेष योगदान रहा। रूबी सिंह, डॉ. प्रतिमा, आशुतोष भटनागर, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. देवेष गुप्ता एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा का सहयोग रहा।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts